गौरीगंज, जनवरी 11 -- अमेठी। व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई की त्रैमासिक बैठक रविवार को आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष महेश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अमेठी नगर के साथ ही टीकरमाफी, रामगंज, भादर, गौरीगंज, मुसाफिरखाना व जगदीशपुर के व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने अमेठी कस्बे में स्थित अस्थाई पुलिस लाइन को शीघ्र ही यहां से हटाकर नवनिर्मित पुलिस लाइन गौरीगंज में स्थानांतरित करने की मांग उठाई। साथ ही मंडी समिति की जगह को व्यापारियों के लिए आवंटित करने की मांग की। नगर पंचायत अमेठी में सार्वजनिक महिला व पुरुष शौचालय बनाए जाने की मांग की गई। बैठक में हिमांशु अग्रहरि को जिला संगठन महामंत्री, कृष सोनी को युवा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। महामंत्री सुशील जायसवाल, लक्ष्मी सोनी, सोनू कसौधन, राहुल लोहिया सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...