कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल उत्तर कमेटी की नई टीम चुनाव से पहले ही चुन ली गई। हालांकि, इस बार 24 पदों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत कई पदों पर पुराने चेहरे फिर काबिज हुए। इससे कांटे की टक्कर और बेहतरीन चुनाव की आस लगाए बैठे व्यापारियों को करारा झटका लगा है। हालांकि, कहा जा रहा है कि पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनने की रूपरेखा दो दिन पहले से ही तय हो गई थी। मुख्य चुनाव अधिकारी रामेश्वर गुप्ता के अनुसार, सुनील बजाज अध्यक्ष, कृपाशंकर त्रिवेदी महामंत्री व प्रदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। वहीं, बालकृष्ण गुप्ता बाले इस बार भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर मोहनलाल शुक्ला समेत तीन मंत्री फिर पद पर काबिज हुए हैं। कमेटी में दो वरिष्ठ उपाध्य...