एटा, मई 1 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर के सभी मुख्य बाजार सुबह से दोपहर तक बंद रहे। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों ने मुख्य बाजार स्थित घंटाघर पर एकत्र होकर आतंकवाद और पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही भारत सरकार से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। विरोध प्रदर्शन के दौरान उद्योग व्यापार मंडल नगर के पदाधिकारियों के साथ घंटाघर, बाबूगंज, किराना बाजार, बूरामंडी, बांसमंडी, मेहता पार्क बाजार, गांधी मार्केट, हाथी गेट आदि सभी बाजारों के दुकानदार एकत्र हुए। व्यापारियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जुलूस निकालकर केंद्र सरकार से आतंकवाद व पाकि...