नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नोएडा इकाई के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिले की नव नियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम से मुलाक़ात करके व्यापरियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में हुई डीएम से मुलाकात के क्रम में उन्होंने कहा कि वह नोएडा वासियों के लिए एक दिन का समय सेक्टर-27 के कैंप कार्यालय में अवश्य दें, ताकि शहर के लोग अपनी समस्याएं उनके समक्ष रख सकें। जिलाधिकारी रूपा मेधम ने उन्हें भरोसा दिया कि वह नोएडा के लिए भी समय देंगी और यहां की समस्याओं को त्वरित ढंग से निपटाया जाएगा। वहीं प्रतिनिधि मंडल ने खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सर्वेश मिश्रा से मिल कर जिले के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और कहा कि अनावश्यक रूप...