लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने घायल गौवंश का उपचार कराया। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने बिना देरी किए पशु चिकित्सक डॉ. राणा को मौके पर बुलाया, जिन्होंने प्राथमिक उपचार किया। डॉ. राणा ने बताया कि गौवंश की निरंतर देखरेख और सुबह दोबारा उपचार आवश्यक होगा। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला सचिव दुर्गेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष अफरोज़ ख़ान सहित एआईएमआईएम नगर अध्यक्ष के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और सेवा कार्य में सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...