प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- दुकान बंदकर घर जा रहे व्यापार मंडल उपाध्यक्ष, जनसत्तादल के कार्यकर्ता पर और उनके भांजे को रास्ते में रोककर कुछ लोगों ने डंडे, धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि उनसे 11 हजार रुपये भी छीन लिए। मरणासन्न हालत में छोड़कर हमलावर भाग निकले। घायल को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज और वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना से नाराज व्यापारी रातभर थाने में हंगामा करते रहे और केस दर्ज होने के बाद वहां से हटे। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। बाघराय थाना क्षेत्र के कटरा बिहार गांव निवासी अयोध्या प्रसाद साहू के 40 वर्षीय पुत्र राजेश साहू बिहार बाजार में दुकान चलाते हैं। राजेश साहू जनसत्तादल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वह गुरुवार रात करीब नौ बजे दुकान बंदकर अपने भांजे शैलेन्द्र साहू के ...