सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बाट माप विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शोहरतगढ़ कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत कई व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी की। कई जगह हुई छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया। इससे व्यापारी परेशान रहे। अधिकारियों ने कांटे में मोहर लगने की जांच की। विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप सिंह व निरीक्षक आनंद प्रकाश सिंह ने सोमवार को शोहरतगढ़ कस्बे में पहुंचने पर सबसे पहले डिहवा क्षेत्र में लगे कई मुर्गा की दुकानों पर कांटे की जांच की। जांच-पड़ताल होता देख अगल-बगल के मीट व्यवसायी दुकान छोड़ कर भाग गए। इसके बाद टीम पुलिस पीकेट के पास व्यापार मंडल अध्यक्ष के बर्तन की दुकान पर पहुंची। दुकान पर रखे कांटे को चेक किया। चेक करने के दौरान मुहर लगा मिला। इसके बाद टीम भारत माता चौक के पास लगी दुकानों व पुलिस पीकेट के स...