कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। तरयासुजान के तिनफेड़िया बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित व्यापारियों ने तरयासुजान थाने में तैनात दो सिपाहियों पर दुर्गा पूजा पंडाल के लोगों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके बारे में देवरिया सांसद से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। तिनफेड़िया बाजार के व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदयभान सहित दुर्गा पूजा समिति के संदीप कुमार, मुन्ना अंसारी, शैलेश कुमार ने सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी के आवास पर पहुंच कर बताया कि शुक्रवार की रात में दस बजे दुर्गा पंडाल परिसर में प्रोजेक्टर से श्रद्धालुओं को रामायण दिखाया जा रहा था। इस समय तरयासुजान के दो सिपाही आए और सरेयाआम समिति के पदाधिकारी सहित उपस्थित लोगों को अभद्र शब्दों में गाली देते हुए। प्रोजेक्टर बंद कराने व दस बजे के बाद किसी प्रकार का कार्यक्...