लखनऊ, दिसम्बर 18 -- राजधानी लखनऊ के व्यापारिक संगठनों ने नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर नया लाइसेंस शुल्क लगाने और पुराने शुल्क में वृद्धि करने के प्रस्ताव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लखनऊ व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समेत कई संगठनों ने इसे 'इंस्पेक्टर राज' की वापसी करार देते हुए चेतावनी दी है कि यदि यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो पूरे शहर में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सुविधाएं शून्य, टैक्स का बोझ भारी राजाजीपुरम के दरोगाखेड़ा में आयोजित लखनऊ व्यापार मंडल की एक बैठक में अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने नगर निगम के इस कदम की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि नगर निगम बाजारों में सीवर, शुद्ध पेयजल, सफाई और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रहा है। बुनियादी...