मेरठ, अप्रैल 12 -- दिल्ली रोड स्थित आईआईए भवन मोहकमपुर फेज-प्रथम में शुक्रवार को उद्यमियों के व्यापार को गति देने के लिए एआई समिट का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ वक्ता संजीव जैन ने उद्यमियों को प्रौद्योगिकी के उपयोग के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया। संजीव जैन ने बताया कि उद्यमी एआई का प्रयोग करके कम समय, कम खर्च, कम मैनपावर में कार्य को कैसे आकर्षक बना सकते हैं। बताया कि एआई के माध्यम से अपने डाटा को, सेल्स को कैसे मैनेज कर सकते हैं। अपनी टीम को एआई का प्रयोग कराकर व्यापार को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अलग-अलग कार्य के लिए अलग-अलग एआई टूल का प्रयोग होता है। इनके माध्यम से वीडियो, पिक्चर्स को भी आसानी से बनाया जा सकता है तथा मार्केटिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है। सेमिनार में आईआईए मेरठ चैप्टर चेयरमैन तनुज गुप्ता, सचिव गौरव जैन, एए...