मेरठ, जून 13 -- व्यापार बचाओं संघर्ष समिति शास्त्रीनगर एवं जागृति विहार मेरठ के संयोजक सतीश गर्ग व सहसंयोजक विजय गांधी(अध्यक्ष शास्त्री नगर जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ) ने शुक्रवार को प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मुलाकात की और उन्हें सेंट्रल मार्केट पर आए संकट से अवगत कराया। समिति पदाधिकारियों ने उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम मांगपत्र भी सौंपा। मांगपत्र में शास्त्रीनगर और जागृति विहार के भू उपयोग परिवर्तन को शमन कराने की मांग की ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। कहा कि भू उपयोग परिवर्तन को मिश्रित आबादी क्षेत्र घोषित कराया जाए। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने व्यापारियों की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...