संभल, अगस्त 19 -- कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को व्यापार बंधु बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपायुक्त राज्य कर ने एजेंडा बिंदुओं पर अब तक की कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान व्यापार बंधुओं ने चंदौसी नगर पालिका में वेंडिंग जोन की समस्या उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंदौसी संयुक्त रूप से भूमि का चिन्हांकन कर वेंडिंग जोन की समस्या का निस्तारण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...