मेरठ, नवम्बर 29 -- कचहरी स्थित विकास भवन में जिला व्यापार बंधु की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और सीडीओ नूपुर गोयल ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में व्यापारियों ने बैंक कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार, छिपी टैंक शिव चौक पर शौचालय निर्माण, वार्ड 72 में सफाई, भगत सिंह मार्केट फेस 2 में पानी की पाइपलाइन की समस्या, गढ़ रोड डिग्गी तिराहे पर वाहनों के जाम का मुद्दा रखा। बैठक में आवारा कुत्ते और बंदरों के आतंक जैसी समस्याएं भी उठाईं गईं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर अध्यक्ष अकरम गाजी ने बढ़े हुए गृहकर में संशोधन की मांग भी की। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। संचालन डिप्टी कमिश्नर (वाणिज्य कर) जितेंद्र कुमार रमन ने किया। ...