मेरठ, जुलाई 26 -- जिला व्यापार बंधु की बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ नुपूर गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों ने बाजार की टूटी सड़कों और शौचालय नहीं होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने छिपी टैंक शिव चौक पर शौचालय बनवाने की मांग की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर अध्यक्ष अकरम गाज़ी ने भगत सिंह मार्केट फेस 2 की जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण कराने की मांग करते हुए बताया कि नगर निगम ने हाउस टैक्स की राशि में वृद्धि की है जो जनहित में उचित नहीं है। टूटी सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। हापुड़ चौराहा स्थित मुस्कान हॉस्पिटल व सूर्या प्लाजा के सामने सड़क टूटी पड़ी है, इससे व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राजीव गुप्ता...