लोहरदगा, नवम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।कृषि उत्पादन बाजार समिति लोहरदगा के तत्वावधान में कृषि प्रशिक्षण एवं व्यापक जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जिला कृषि अधिकारी कालेन मिंज की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते समिति के निवर्तमान उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाई गई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना- ई-नाम व्यापार पोर्टल से जुड़कर किसान फसल को अच्छे दामों में बेचकर अपनी लगात के साथ उचित लाभ ले सकते हैं। किसानों को सीधे व्यापार करने एवं मंडी में स्थान देने की योजना बनाई गई है। दूसरे राज्य के बड़े व्यवसायी एवं खरीददार तक किसानों की सीधे पहुंच होगी। छोटे दलालों- बिचौलियों से मिलेगी। समस्याओं का संपूर्ण समाधान होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मोथा चक्रवात के दौरान बारिश से हुए फसल के नुकसा...