नई दिल्ली, जनवरी 9 -- मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने वैश्विक व्यापार चुनौतियों के बीच भारत में तत्काल स्वदेशीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जब व्यापार पारस्परिक नहीं रह जाता, बाजार तटस्थ नहीं रहते और सप्लाई चेन राज्य शक्ति के औजार बन जाते हैं, तो स्वदेशी को नीति उपकरण बनाना चाहिए। राष्ट्रीय मुख्य सचिवों के सम्मेलन में उन्होंने 6-10 क्षेत्रों में तत्काल स्वदेशीकरण और 5 प्रमुख क्लस्टर जैसे सेमीकंडक्टर, रक्षा निर्माण आदि में रणनीतिक कमी को दूर करने की बात कही। वैश्विक व्यापार में अमेरिकी टैरिफ, चीन की निर्यात लाइसेंसिंग और यूरोपीय संघ के कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म जैसी बाधाओं का हवाला देते हुए उन्होंने आत्मनिर्भरता को जरूरी बताया। यह भी पढ़ें- जयशंकर का UN चीफ से मिलना था जरूरी, अमेरिका में 670 किलोमीटर की...