सिमडेगा, सितम्बर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गौशाला चौक घोड़बहार में शुक्रवार को हीरो बाईक एवं आयशर ट्रैक्टर के शो रुम का उदघाटन हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसपी एम अर्शी ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर शो रुम का उदघाटन किया। एसपी ने शो रुम संचालक अजय अग्रवाल एवं आकाश अग्रवाल को शुभकामना दी। उन्होने कहा कि व्यापार के विकास से ही अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियो को हर तरह का सहयोग करने की बात कही। इधर प्रणामी नेक्स्ट नामक शो रुम के उदघाटन के बाद संचालक ने बताया कि शो रुम में हीरो कंपनी के सभी बाईक एवं स्कुटी उपलब्ध है। मौके पर चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, सचिव डीके अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, अधिवक्ता व्रखभान अग्रवाल, लाल बाबा, नरेश मित्तल, पवन जैन, राजु शर्मा, सुनील कुमार, ...