कानपुर, नवम्बर 24 -- जाजमऊ में एक पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पहचान के व्यक्ति को व्यापार के लिए रकम उधार दी थी। काफी समय बाद रकम मांगी तो आरोपित ने धमकाया। पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जाजमऊ के जेके कालोनी निवासी इरफान के अनुसार उनकी तिवारीपुर बगिया निवासी संतोष कुमार जायसवाल से काफी पुरानी पहचान है। उन्होंने बताया कि करीब ढाई साल पहले संतोष ने उनसे कहा था कि अगर वह उसके व्यापार में रकम लगा दें तो, लाभ मिलता रहेगा। जिस पर पीड़ित ने संतोष को 16.81 लाख रुपये दे दिये। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब संतोष ने उन्हें रकम नहीं लौटाई तो उन्होंने आरोपित से अपनी रकम वापस मांगी। इस पर उनके घर के चक्कर काटते हुए एक साल पहले तक करीब 3.60 लाख रुपये की रकम वापस मिल सकी। फिर आरोपित ने रकम वापस करने से मना कर दिया और फोन...