वाराणसी, अप्रैल 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। युवा काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल की ओर से रविवार को सिगरा क्षेत्र में पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखा और घटना की निंदा की। इसके बाद चाय पर चर्चा कार्यक्रम में व्यापार में आ रही परेशानियों पर बातचीत हुई। व्यापार पर अत्यधिक टैक्स, जीएसटी के जटिल नियमों और ई-कॉमर्स के कारण दिक्कतों पर चिंता जताई गई। संजय गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता ने कहा कि विभागों के नियम जटिल हैं। मानवीय भूलों पर भी जीएसटी, खाद्य सुरक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारी व्यापारियों को परेशान करते हैं। मनीष गुप्ता, पवन गुप्ता, विकास गुप्ता ने कहा कि बैंकों से ऋण सहित अन्य वित्तपोषण की योजनाओं का जमीनी स्तर पर कई व्यापारियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ...