गोरखपुर, सितम्बर 12 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा सेक्टर 13 केवटलिया में शुक्रवार की सुबह कुछ महिलाओं से कार्य के नाम पर एक महिला वसूली करने लगी। भनक लगते ही ग्रामीण ने घेर लिया और महिला को पकड़ कर पुलिस बुला लिया। मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस आरोपित से पूछताछ के बिना छोड़ दी। पिपरौली चौकी क्षेत्र के गीडा सेक्टर 13 स्थित केवटलिया में शुक्रवार को एक महिला बैग लेकर पहुंची। गांव की युवतियों और महिलाओं से मिली और भरोसा दी कि सेनेटरी पैड के कारोबार से जुड़ने के लिए तीन सौ रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए देना होगा। इसके कुछ दिनों के बाद मशीन मिलेगी, जिससे पैड तैयार किया जाएगा। आरोपित ने संगीता, सुनैना, दिव्या कुमारी, रंजना देवी, गुणों देवी समेत करीब एक दर्जन महिलाओं को झांसे में लेकर तीन तीन सौ रुपये वसूल लिए। इसी बीच ग्रामीणों को पता चला तो ...