संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद में व्यापार करने के नाम पर एक कर्मचारी के पेपर लेकर लाखों रुपए का लोन करवा कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले में पैसा जमा करने के नाम पर समझौता हुआ पर आरोपी ने जमा नहीं किया। कोर्ट के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महुली थाना क्षेत्र के सुक्खीपुर गांव निवासी कर्मदेव पुत्र वासुदेव यादव ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह पीडब्लूडी विभाग में रोड रोलर पर क्लीनर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के परेवा पिपरपाती निवासी सुरेश कुमार उनके पूर्व परिचित हैं। सुरेश ने उनसे बैंक से लोन लेकर कुछ व्यापार करने की बात कही तथा बैंक से लोन भी करा देने के लिए कहा। वह उ...