देवरिया, फरवरी 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक व्यक्ति से जालसाज ने व्यापार करने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। पीडि़त द्वारा रुपयों की मांग करने पर जालसाज के माता-पिता फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दिया। मामले में पीड़ित में पुलिस ने जालसाज के समेत उसके माता-पिता पर केस दर्ज किया है। जालसाज को पीडि़त ने भलुअनी थाना क्षेत्र में पकड़ा था उसके साथ एक महिला भी थी। शहर के साकेत नगर मुहल्ले के रहने वाले राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. चन्द्रबली सिंह की मुलाकात व्यापार के सिलसिले में खामपार थाना क्षेत्र के करौदा निवासी अर्नव कुमार आर्य से हुई थी। आरोप है कि अर्नव ने राजेन्द्र से टैंकर का व्यापार करने के लिए अपने खाते मे तीन लाख सत्तर हजार रुपए एवं तीस हजार एक लड़की के खाते में लिए। लेकिन न टैंकर खरीदा और न ही व्यापार कर राजेन्द्र का रुपये ...