बरेली, मार्च 3 -- फतेहगंज पश्चिमी के विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगा है। ट्रांसफार्मर लगभग एक वर्ष पूर्व स्वीकृत हो चुका है। व्यापारी नेता ने ऊर्जा मंत्री से स्वीकृत ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। फतेहगंज पश्चिमी के 33 /11 केवीए उपकेंद्र पर पांच-पांच एमवीए के दो ट्राफार्मर लगे हैं। गर्मी में दोनों ट्रांसफार्मर ओवरलोड रहते हैं। विभाग ने गत वर्ष बिजनेस प्लान में 2024-25 में उपकेंद्र पर 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी। लेकिन अनुपलब्धता के कारण 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर अभी तक उपकेंद्र में नहीं लगा। उपखंड के नदोसी उपकेंद्र पर भी गत वर्ष 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुआ था। 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने पर नदोसी में पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया। गरमी के मौसम में होने वाली परेशान...