वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला सोमवार को बनारस पहुंचे। बुलानाला स्थित एक होटल में व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों की शिकायत शासन स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव विजय किरण आनंद से मिलकर व्यापारियों के उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया गया है, उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है। शुक्ला ने कहा कि जिन विभागों से संबंधित शिकायतें मिलेंगी, उनके मंत्रियों और प्रमुख सचिवों से मिलकर उन पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। महासचिव बदरुद्दीन अहमद ने बताया कि संगठन के विस्तार के लिए पूर्वांचल में सदस्यता अभियान चलाया जाए...