शामली, जुलाई 14 -- बबैठक में कहा गया कि व्यापारी चाहे थानाभवन, जलालाबाद, एटा, मैनपुरी या कानपुर का हो-संगठन हर स्तर पर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षशील है।बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री विवेक जी, जिला उपाध्यक्ष सुधीर जी, नगर महामंत्री समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अधिकारियों की निष्क्रियता और व्यापारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां आवश्यक होगा, वहां अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण कराया जाएगा।जीएसटी व्यापारी बीमा Rs.10 लाख से बढ़ाने की मांग संगठन ने सरकार से यह मांग भी रखी कि वर्तमान में जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को मिलने वाला Rs.10 लाख का दुर्घटना बीमा अपर्याप्त है। इसे बढ़ाकर कम से कम Rs.25 लाख किया जाए ताकि व्यापारी परिवारों को किसी हादसे की स्थिति म...