लखनऊ, मई 26 -- - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई - बेहतर कार्य के लिए प्रदेशभर में 900 व लखनऊ में 31 व्यापारियो को सम्मानित किया गया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सोमवार को अमीनाबाद घंटा पार्क में व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज व्यापार मंडल का जो इतना बड़ा स्वरूप है। इसमें बलिदानी व्यापारियों का बड़ा योगदान है। विशेष रूप से हरिश्चंद्र अग्रवाल का बलिदान इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। जिन्होंने व्यापारी हितों के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उससे भी बेहतर व्यापार मंडल द्वारा पिछले 30 सालों से उनकी स्मृति को जिंदा रखना, उनके ...