बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक नरेश पाल शर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में ऑनलाइन बिक्री का बहिष्कार कर व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री एवं ग्राहकों को जागरूक करने की रणनीति बनाई गई। संगठन का विस्तार करते हुए नरेश पाल शर्मा को नगर उपाध्यक्ष, अभिषेक रस्तोगी एवं अपूर्व राठौर को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया । जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने कहा कि व्यापारी विदेशी वस्तुओं की बिक्री से परहेज करें, क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन प्लेटफार्म भी विदेशी हैं। जिससे बिक्री कराकर स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री पर पलीता लगा रही है। प्रदेश मंत्री पवन जैन, नगर चेयरमैन दिनेश गुप्ता, राशिद सैफी, संजय रस्तोगी, सर्वत हामिद, देवेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा,दीपक सक्सेना, अमित वैश्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...