जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- बिष्टूपुर गुरुद्वारा रोड के पास 4 सितंबर को कारोबारी साकेत आगीवाल से हुई 30 लाख की लूट और फायरिंग का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार हैं। एसएसपी पीयूष पांडेय ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना का मास्टरमाइंड कदमा निवासी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी है, जिसे पिछले दिनों अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से लूट की राशि 10.70 लाख और हथियार भी बरामद किए गए। पूछताछ में पकौड़ी ने अपने साथियों के नाम बताए, जिसके आधार पर कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा को हाता से तथा गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को चाईबासा से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि लूट में कुल सात लोग शामिल थे। पकौड़ी ने ही साजिश रची थी। उसने सबस...