किशनगंज, मई 8 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। वर्ष 2022 में आसाम के व्यापारी के साथ रंगदारी मामले में पुलिस द्वारा बुधवार को दो आरोपी के रुईधासा स्थित आवास पर ढ़ोल बाजा के साथ चस्पा किया। जानकारी के अनुसार विगत 9 अक्टूबर 2022 की देर रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खैखट फोरलेन टॉल प्लाजा दरदरिया पुल के पास काले रंग के स्कार्पियो पर सवार लगभग आधा दर्जन आरोपी द्वारा आसाम के व्यापारी के कार का पीछा कर हथियार के बल पर कार को जबरन रोककर चालक एवं व्यवसायी के साथ मारपीट कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया गया था। व्यापारी के जान सुरक्षा को खतरे में डालकर 1.80 लाख रुपए छीनकर अपराधी मौके से भाग निकले। पीड़ित व्यापारी मुन्ना सोकिया निवासी रूक्मणी गांव थाना हिसपुर कमाख्या,आसाम द्वारा बहादुरगंज थाना में भादवि की धारा 341,323,325,307,385,386,392,342,120 बी के तह...