गंगापार, दिसम्बर 27 -- घूरपूर कस्बा निवासी रोहित कुमार गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता बाजार में ही पेंट और हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आरोप है कि कुछ लोग जमीन जायदाद को लेकर उनसे रंगदारी मांगते हैं। बुधवार को एक युवक उनके दुकान पर पहुंचा और रंगदारी देने की बात करने लगा। व्यापारी द्वारा मना करने पर युवक ने उनके काउंटर पर चढ़कर ईंट से व्यापारी पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। व्यापारी ने किसी तरह काउंटर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। रोहित गुप्ता ने घूरपुर पुलिस से शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...