गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा मोबाइल फोन पर खाद्य सामग्री मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ई-मेल के जरिए शिकायत की है। शिकायती पत्र के साथ व्यापारी नेता ने दो ऑडियो क्लिप भी साक्ष्य के रूप में भेजा है। अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के कर्मचारी द्वारा मोबाइल फोन पर दबाव बनाकर लाखों की खाद्य सामग्री मांगी जा रही है। अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि खाद्य सामग्री क्यों ली जा रही है के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि कल एक कर्मचारी जाएंगे वह सब समझा देंगे। दूसरे दिन फर्म पर पहुंचे कर्मचारी ने लाखों रुपए के खाद्य सामग्री की लिस्ट पकड़ा कर बोले तत्काल सभी सामान दे दीजिए। नहीं देंगे तो अंजाम बुरा होगा। शिकायत...