महोबा, जनवरी 21 -- महोबा,संवाददाता। व्यापारी से मोबाइल फोन पर दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। पीड़ित व्यापारी ने साइबर पुलिस को सूचना दे जांच करा न्याय की गुहार लगाई है। जारीगंज निवासी अरविन्द ताम्रकार ने साइबर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके माता पिता का निधन हो चुका है वह बर्तन की दुकान संचालित कर परिवार का भरण पोषण करता है। 19 जनवरी से उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आ रहा है जो बार-बार दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि बार-बार फोन करने से परेशान होकर उसने 2500 व दो हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद भी अज्ञात द्वारा उसे बार-बार धमकी दी जा रही है। जिससे वह मानसिक रुप से परेशान है। पूरे मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...