मेरठ, अक्टूबर 31 -- मेरठ में तेजगढ़ी चौराहे के पास व्यापारी से नाक रगड़वाने के विवाद का गुरुवार को पटाक्षेप हो गया। भाजपा नेताओं ने पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों में समझौता कराकर मामले को समाप्त करा दिया। भाजपा नेताओं का कहना है कि सर्वसमाज के हित में समझौता हुआ है। हालांकि चर्चा है कि भाजपा और संघ के बड़े पदाधिकारी की मध्यस्थता से पटाक्षेप हुआ है। गत दिनों तेजगढ़ी चौराहे के पास व्यापारी सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाने के मामले में गुरुवार को सर्किट हाउस में समझौता हो गया। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम आने के कारण भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही थी। मामले को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व काफी नाराज था। इसके बाद सांसद-विधायक से लेकर संघ और संगठन पदाधिकारी समझौता कराने में जुट गए। गुरुवार को सर्किट हाउस में सांसद अरुण गोविल, जलशक्ति राज्यमंत...