अंबेडकर नगर, मार्च 21 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व किराना व्यापारी से नगदी व स्कूटी लूटकांड में पुलिस खाली हाथ है। स्वाट टीम व अलीगंज थाना पुलिस क्षेत्र के आपराधिक प्रवृति के कुछ लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला कस्बा छोटीबाजार निवासी व किराना व्यापारी अनवर पुत्र सिराजुद्दीन की स्कूटी यूपी 45 एएन-0867 को बीते 11 मार्च की रात्रि सुलेमपुर मोड़ पर असलहाधारी बाइक सवार तीन बदमाशों ने टक्कर मारकर गिरा दी थी और स्कूटी लूटकर अकबरपुर की तरफ फरार हो गए थे। स्कूटी की डिक्की में वसूली का साढ़े चार लाख रुपया रखा था। घटना के समय अनवर के साथ मोहल्ले का निवासी राजू गुप्ता भी था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्...