शामली, नवम्बर 6 -- झिंझाना। सुबह के समय घूमने निकले व्यापारी से कार सवार लोगों ने मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार की सुबह कस्बे के व्यापारी संजय बिदंल सुबह सवेरे ऊन रोड पर घूमने के लिए जा रहे थे।जब वह ऊन रोड पर सपना सिनेमा के पास पहुंचे तो पीछे से आयी काले रंग की रंग रुकी और उसमें से चार युवकों ने व्यापारी संजय बिदंल को पकड़कर उसी तलाशी ली और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद व्यापारी द्वारा मामले की सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर म...