सहारनपुर, जून 29 -- सहारनपुर नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा व्यापारी के साथ की गई मारपीट व धक्का-मुक्की के विरोध में कोर्ट रोड के सैकड़ों व्यापारियों ने शनिवार को अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताया और धरना दिया। अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ समिति गठन और कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया। दरअसल शुक्रवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रवर्तन दल के कर्मचारी दुकानदार को दुकान से बाहर धक्का दे रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन का निर्णय लिया था। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले कोर्ट रोड व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष विवेक मनोचा ने कहा कि एक तरफ सरकार व्यापार कल्याण दिवस मना रही है।...