शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- निगोही-संवाददाता। दुकान के सामने डग्गामार वाहन खड़ा कर व्यापारी से अभद्रता करने वाले कार चालकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में सीओ सदर ने व्यापारी की दुकान पर पहुंच मामले की जांच की। शाहजहांपुर के एक बड़े नेता के भतीजे आशू निगोही की अवस्थी मार्केट में व्यापार करते हैं। उनकी दुकान के सामने चालक अपने डग्गामार वाहन खड़े कर रोजाना सवारी भरते हैं। व्यापारी सीधे सादे हैं, इसलिए उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। रविवार को सुबह दस बजे दुकान के सामने तीन-चार वाहन खड़े थे। आशू को दुकान खोलने में दिक्कत हुई तो उन्होंने चालकों से विरोध व्यक्त किया। उस समय चालक चले गये। शाम को तीन-चार चालक इकट्ठे होकर दुकान पर आ गए। गाली देते हुए कहा कि हम सब कार यही खड़ी करेंगे। विरोध करने पर चालक आशू को जान से मारने की ...