नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- यूपी के मेरठ में मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर शीलेश कुमार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने देर रात सस्पेंड कर दिया। व्यापारी के साथ मारपीट गाली गलौज और सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मांगने के मामले में कार्रवाई नहीं करने में इंस्पेक्टर को दोषी पाया गया। दूसरी ओर, मुख्य आरोपी विकुल ने भी एक वीडियो जारी कर बयान दिया है कि उसने ही इंस्पेक्टर से कहकर मुकदमे की कार्रवाई रुकवाई थी। इसके बाद एसएसपी ने एसपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ 19 अक्टूबर की रात को तेजगढ़ी पर निलंबित भाजपा नेता विकुल चपराणा और उसके साथियों ने मारपीट की थी। आरोपियों ने सत्यम रस्तोगी से सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई थी। इस मामले में घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इसके बावजूद मेडिकल ...