अररिया, मार्च 2 -- चेंबर ऑफ कॉमर्स ने डकैती की घटना पर जताई चिंता घटना को लेकर चैंबर की बैठक, मामले को बताया गंभीर फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की शाम बाजार समिति स्थित दो दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लाखों रुपए की डकैती एवं डकैतों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों के जखीरा प्रकरण को चेंबर ऑफ कॉमर्स में गंभीरता से लिया है । इस मामले में चेंबर की बैठक अध्यक्ष मूलचंद गोलछा की अध्यक्षता में हुई जिसमें व्यवसाईयों के साथ हुई घटना एवं सुरक्षा पर चिंता जतायी गयी। इस मौके पर श्री गोलछा ने कहा कि कई वर्षों से इस तरह की परिपाटी नहीं थी और यह पहली घटना है जब डकैतों की संख्या से ज्यादा हथियारों की संख्या थी । इसको लेकर व्यापारी समाज काफी चिन्तित हैं। उन्होंने कहा कि पूरा व्यापारी समाज का प्रशासन को सहयोग है और व्यापारी समाज चाहती है कि प्रशासन इ...