सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड के पारिवारिक भूमि विवाद का मुद्दा व्यापारी सुरक्षा फोरम में उठाया गया। वहां पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी ने फोरम की बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष लंभुआ नगर पंचायत के गांधीनगर का मुद्दा उठाते हुए अवगत करवाया कि पारिवारिक विवाद में जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है, उसके बावजूद लंभुआ पुलिस ने रात के अंधेरे में कमरे का ताला तुड़वाकर कमरे में परिवार के दूसरे लोगों को कब्जा करा दिया। पीड़ित अजय कुमार विश्वकर्मा के कमरे में रखा सामान फेंक कर स्थानीय पुलिस के सामने ही परिवार के ही जितेंद्र ने कमरे पर कब्ज...