बुलंदशहर, जुलाई 18 -- खुर्जा क्षेत्र के कालेज मार्ग स्थिति विराज रेस्टोरेंट में व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राहुल राठी और संचालन जिला महामंत्री अविनाश तायल ने किया। बैठक में व्यापारियों की समस्या और उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई। व्यापारी दीपक वर्मा ने कहा की खुले में घूम रहे गोवंशों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई दुर्घटना हो चुकी है। जिसके बाद भी उन्हें पकड़कर गोशाला नहीं भिजवाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने, टूटे पड़े अस्थाई डिवाइडरों को हटाने, नालों की सफाई ठीक प्रकार कराने समेत अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। साथ ही उनके समाधान को लेकर अपने विचार रखे। इसमें बीनू बंसल, पदम सिंह तोमर, विनोद पहलवान, अनिल बंसल, सुनील गुप्ता, संजय वर्मा, सोनू पंडित, कप...