गोड्डा, अप्रैल 24 -- गोड्डा। गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व गोड्डा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शहर में व्यापारी सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान व्यापारियों को सुरक्षा, विशेष रूप से साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया। इस कार्यक्रम में गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली , चैंबर के सचिव मो. कमरान, कोषाध्यक्ष हीरा लाल मंडल, उपाध्यक्ष मुकेश भगत, उपसचिव मो. महताब, विकास टेकरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश बरनवाल, नलिन बरनवाल, चेतन दत्ता, मो. फैयाज सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा की गोड्डा पुलिस और चैंबर ऑफ कॉमर्स की यह संयुक्त पहल निश्चित ही एक सराहनीय कदम है। इस अभियान से न केवल व्यापारियों को सुरक्षा...