फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- उद्योग व्यापार मंडल महानगर की मासिक बैठक में विशाल व्यापारी सम्मेलन की रणनीति बनाई। व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस सम्मेलन में व्यापारियों को व्यापारी रत्न एवं भामाशाह रत्न से सम्मानित किया जाएगा। विनायक कांप्लेक्स में महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष अलकांर चौधरी, युवा प्रांतीय मंत्री आकाश जैन एवं युवा जिलाध्यक्ष दुष्यंत यादव उपस्थित रहे। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर को पालीवाल हॉल में किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रहेंगे। स्थानीय विधायकों एवं महापौर के साथ अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...