संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बीते दिनों जीएसटी के स्लैब को घटाकर 0-18 प्रतिशत करने से व्यापारियों को अपना कारोवार वढाने में आसानी होगी। वहीं जनता को भी महंगाई से काफी राहत मिलने वाली है। उक्त बातें पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल ने कही। वे मंगलवार को जीएसटी स्लैब घटाने को लेकर मोदी सरकार को धन्यवाद देने के लिए धनघटा विधान सभा क्षेत्र के उमरिया बाजार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। पूर्व सांसद ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने रोजमर्रा में उपयोग होने वाले तमाम जरूरी सामानों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है तो वहीं अधिकांश सामानों का जीएसटी स्लैब घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है जिससे गरीबों समेत मध्यम वर्गीय परिवारों को आने वाले दिनों में परिवार का भरण-पोपण करने...