अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टांडा के हयातगंज पुलिस चौकी के पास एक कांपलेक्स में जीएसटी के नवीन प्रावधानों पर केंद्रित व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के स्वदेशी अपनाने, आत्म निर्भर भारत बनाने के संकल्प पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर उर्फ साधु वर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक अभियान नहीं, बल्कि विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक जन-जन का आंदोलन है। विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम के संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्त ने संकल्प दिलाया कि हर घर स्वदेशी का प्रतीक बने, हर दुकान देशी उत्पादों से सजे, तभी भारत के श्रमिकों के पसीने को म...