लखनऊ, मार्च 17 -- कल्याणपुर इलाके में कर्ज से परेशान व्यापारी श्री कृष्ण यादव (50) ने रविवार को फांसी लगा ली। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें परिवार वालों से माफ कर देने व बेटियों की शादी न कर पाने का अफसोस जताया है। वहीं, ऐशबाग में राकेश (40) ने फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, बीबीडी इलाके में एक दिन से लापता इलेक्टॉनिक व्यापारी सुरेश यादव (40) का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। कल्याणपुर निवासी श्री कृष्ण यादव लोहे की दुकान चलाते थे। रविवार देर रात पानी बरसने लगा तो वह दूसरे मंजिल पर रखी टिन सही करने की बात कहकर चले गए। काफी देर बाद भी वह वापस लौटकर नहीं आए। पत्नी पुष्पा दूसरे मंजिल पर बने कमरे में देखने गई तो श्रीकृष्ण कुंडे से फंदे के सहारे लटके हुए थे। उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने श्रीकृष्ण को मृत ...