पटना, सितम्बर 27 -- राजद सांसद सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया है कि पीरपैंती बिजली घर में कई अनियमितताएं बरती गई हैं। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में सुधाकर ने कहा कि यह सीधे-सीधे बिहार के सीमित संसाधनों, जनता की मेहनत से जुटाए गए कर के पैसों और भविष्य की ऊर्जा नीति से जुड़े हैं। दस्तावेजों और तथ्यों की गहराई से पड़ताल करने पर साफ हो जाता है कि यह परियोजना किसी वास्तविक आवश्यकता को पूरा करने के लिए नहीं लाई जा रही है, बल्कि इसे एक विशेष कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। निविदा प्रक्रिया संदेह के घेरे में है। आरोप लगाया कि बोली प्रक्रिया मिलीभगत का परिणाम है। एक ओर यूपी में सरकार ने निवेशकों को कोई सुविधा नहीं दी, लेकिन बिहार में मुफ्त में जमीन दे दी गई। यह सीधा-सीधा राज्य के संसाधनों की लूट का मामला है। क्या बि...