शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 06:::उद्योग व्यापार मंडल की संगठनात्मक समीक्षा बैठक को संबोधित करते प्रदेश महामंत्री। शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर के एक मैरिज लॉन में रविवार को उद्योग व्यापार मंडल की संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे बरेली मोड़ पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि देश के विकास में चाहे पुल निर्माण हो, सड़कें बनें या अस्पताल खुले, इन सभी कार्यों में व्यापारी समाज के कर से प्राप्त धन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार का खजाना भरता है, लेकिन उसके हितों के लिए न तो विधानसभा और न ही विधान परिषद में क...