गाजीपुर, जनवरी 25 -- करंडा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय धरम्मरपुर बाजार में व्यापार मंडल धरम्मरपुर की ओर से व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की सुरक्षा, आपसी एकता और बाजार की समृद्धि को लेकर गंभीर मंथन करना और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा करना रहा। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष प्रकाश केशरी उर्फ गुड्डू ने कहा कि व्यापारी समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है और संगठन हर स्तर पर व्यापारियों के अधिकार और सुरक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम में बाजार की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक दबाव, टैक्स समस्याएं, अतिक्रमण, बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। अंत में व्यापारियों को सम्मानित कर संगठित...