बलिया, मई 31 -- बलिया, संवाददाता। शहर के अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार को जीएसटी विभाग की ओर से व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त के नेतृत्व में मुख्य अतिथि अपर आयुक्त वाणिज्यकर सतेंद्र कुमार शुक्ल, उप आयुक्त बजरंगी यादव का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि व्यापारी कर बढ़ाने को तैयार हैं। लेकिन सरकार व्यापार को बढ़ाने में व्यापारियों का सहयोग करें तो व्यापारी व्यापारी भामाशाह की तरह कर में सहयोग करेंगे। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त ने सभी वक्ताओं का सुझाव सुना और कहा कि सभी सुझावों को शासन तक भेजने का आश्वासन दिया। उधर, व्यापारी संवाद कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाराणसी मिथिलेश कुमार शुक्ल, डिप्टी कमिश्नर बलिया बजरंगी यादव, डिप्टी कमि...